गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

मुंबई की सेना

नमस्कार मित्रो





पिछले काफी समय से ये देखा जा रहा है क़ि किस तरह मुंबई में एक समानान्तर सरकार 'टी' कंपनी अर्थात ठाकरे परिवार के द्वारा चलाई जा रही हैजबकि कांग्रेस की सरकार कह रही है या कर भी रही है कार्यवाई पर मेरी समझ में नहीं रहा है कि आखिर हो क्या रहा हैभारत के एक बड़े महानगर में क्या चन्द लोग इस देश के कानून और सविंधान से उपर हैऔर अगर अशोक चावान इतने ही गंभीर है तो क्यों वे इन कथित सेना के सिपाहियों पर कड़ी से कड़ी धाराओ में या रासुका में उन्हें बंद करे और जमानत मिलने पाएमै उनके विचारो का विरोधी नहीं हूँ परून्तु हिंषा का सख्त विरोधी हूँऔर जो हिंषा हो रही हैउसके लिए सरकार को कड़े से कड़े कानून बनाकर इन लोगो को रोकना चाहिएमेरा ठाकरे परिवार से भी ये अनुरोध है की आप कानून अपने हाथ में ले अपना विरोध शांति पूर्वक करेआज राज ठाकरे का भी एक बयां आया है जिसमे उन्होंने आज बच्चन को निशाना बनाया है... मैं तो जानना चाहता हूँ कि कब तक इस तरह की राजनीति तबाह करती रहेगी ...मेरा युवा मन कभी कभी अपने देश के इन महान नेतओ को देखकर व्यथित हो जाता है
धन्यवाद,।




आपका वैभव

कोई टिप्पणी नहीं: